लखनऊ - शुक्रवार को महाराणा प्रताप ट्रस्ट द्वारा आयोजित वेटरन बॉलीबॉल प्रतियोगिता प्रोग्राम उदघाट्न के मौके पर राजधानी की कई नामी गिरामी हस्तियों ने शिरकत की,तथा प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। देश की आन बान शान व मातृभूमि के रक्षार्थ अपना सर्वस्व न्योक्षावर करने वाले राष्ट्र गौरव के नाम से संचालित महाराणा प्रताप ट्रस्ट द्वारा आयोजित बॉलीबाल प्रतियोगिता का शुभारम्भ आई जी एसटीएफ अमिताश जी के द्वारा हुआ। लखनऊ के गोमतीनगर स्थित खरगापुर में आयोजित उक्त कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह,
डीआईजी उमेश सिंह जी,ASP राजेश सिंह जी,महाप्रवक्ता वी०के०शाही, क्षेत्राधिकारी डी०के०शाही,कमलेश प्रताप सिंह (कमल भैया ), महेश गुप्ता,वैभव सिंह(मोनू भैया ), करणी सेना प्रदेश अध्यक्ष संदीप सिंह तथा वेलकेयर हॉस्पिटल के डायरेक्टर आलोक सिंह, समेत जी अन्य तमाम सम्भ्रांत जनों की उपस्थिति रही। उस दौरान अतिथियों ने बॉलीबाल प्रतियोगिता में हिस्सेदारी निभाने वाले सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया गया।
Tags
Lucknow