बेमौसम हुई मूसलाधार बारिश, किसान हुये मायूस, गेंहू की फसल बर्बाद।

करनैलगंज/गोण्डा (Colonelganj/ Gonda) - 


मंगलवार को दोपहर बाद एकाएक हुई मूसलाधार बारिश के साथ चली तेज हवाओं से किसानों के चेहरों पर मायूसी छा गयी । कुछ किसानों की अभी गेंहू की फसल खेतो में पड़ी है। 


विगत माह हुई बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से किसान पहले ही प्रकृति की मार की वजह से सभी फसलो के प्रभावित होने से बेहाल थे। इसी दौरान   विगत सप्ताह में बारिश से भीगी फसल अभी ठीक से सूख नही पाई थी कि मंगलवार को दोपहर बाद एकाएक भीषण बारिश ने किसानों मुसीबतें बढ़ा दी। जिन किसानों की गेंहू की फसल अभी खेतो से कटकर घर नही पहुँची है उनके लिये अब अन्न का संकट सामने दिख रहा है। कोरोना महामारी के साथ मौसम भी किसानों  की कमर तोड़ने में लगा हुआ है।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form