भीषण बारिश व तूफान से मड़हे में दबकर वृद्धा की मौत, मचा कोहराम।

करनैलगंज/गोण्डा (Colonelganj/ Gonda)- 



मंगलवार को दोपहर बाद आये अंधड़ तूफान व भीषण बारिश से एक मड़हा गिरने से उसमें दबकर एक वृद्धा की मौत हो गई, जिसकी सूचना प्रधान द्वारा हल्का लेखपाल को भेजी गयी। तथा मृतका के पुत्र द्वारा एसडीएम को भी सूचित किया गया। 





मंगलवार को भीषण बारिश की वजह से कोतवाली करनैलगंज अन्तर्गत ग्राम कुतुबपुर में मड़हा गिरने से उसमें बैठी चंद्रावती पत्नी स्व देवशरण की दबकर मौत हो गयी। घटना के सम्वन्ध में मृतका के पुत्र बाबादीन द्वारा एसडीएम को  प्रार्थना पत्र देकर सूचित किया गया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form