कोरोना मरीजो में हुआ इजाफा,जिले में बढ़े2और नए मरीज,संख्या हुई 9।

गोंडा (Gonda)



बुधवार को जिले में दो और नये कोरोना पॉजिटिव मरीजो की पुष्टि होने के बाद अब जिले में मरीजो की संख्या बढ़कर नौ हो गई है।जिले से भेजे गये 61 सैंपल में से रिपोर्ट में 2 पॉजिटिव मरीजो की पुष्टि हुई। इसके पूर्व एक मरीज को अस्पताल से पहले डिस्चार्ज किया जा चुका है।कोरोना संक्रमित सभी मरीजों को कोविड  लेवल-1 अस्पताल मेँ शिफ्ट किया गया है।

बताया गया कि उक्त दोनों मरीज पहले से जिला अस्पताल में थे आइसोलेटेड किये गये थे।एक खरगूपुर तथा एक झंझरी ब्लाक का बताया जा रहा है मरीज।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form