गोण्डा (Gonda)-
आज कोविड-19 लेवल 1 हॉस्पिटल पण्डरीकृपाल से दो मरीजो क़ो स्वस्थ होने पर प्रशासन द्वारा उन्हें उनके घर भेजवाया गया। गुरुवार को उनका कोरोना सैंपल रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद दोनो मरीजो को डिस्चार्ज कर दिया गया है। जिसमें एक मरीज जनपद के इटियाथोक ब्लॉक ग्राम पारा सराय और दूसरा जनपद बलरामपुर का बताया गया है ।
दोनों क़ो एंबुलेंस से उनके गांव भेजवाया गया। गोण्डा का एक और मरीज ठीक हो जाने के बाद अब गोण्डा मेँ पॉजिटिव मरीजो की संख्या घटना जिले के लिये राहत भरी खबर है।
Tags
Gonda