करनैलगंज /गोंडा (Colonelganj/ Gonda)-
करनैलगंज सीएचसी पर कार्यरत डॉ अश्विनी कुमार गुप्ता की पत्नी की असामायिक मौत से स्वास्थ्य विभाग सहित क्षेत्र में शोक व्याप्त है। बताया गया कि करीब 2 दिन पूर्व उनका स्वास्थ्य खराब होने पर उन्हें लखनऊ में भर्ती कराया गया था जहा गुरुवार दोपहर में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
कोरोना संकट आने के बाद डॉ अश्विनी स्थानीय सीएचसी पर लगातार अपनी सेवाएं दे रहे हैं। बाहर से आने वाले लोगों कि थर्मल स्क्रीनिंग क्वॉरेंटाइन सेंटर पर लोगों की जांच या आवश्यकतानुसार लोगों को होम क्वॉरेंटाइन करने में पूरी मुस्तैदी के साथ खड़े रहते हैं।अपने स्वास्थ्य व संक्रमित होने के खतरे को नजरअंदाज करते हुये उनका कार्य एक सशक्त कोरोना योद्धा के रूप में देखा जा रहा है।
इस दौरान उनके इसी उत्कृष्ट कार्य हेतु क्षेत्र की कई सामाजिक संस्थाओं द्वारा उन्हें सम्मानित भी किया जा चुका है। उनकी पत्नी के आसामयिक निधन पर सीएससी अधीक्षक डॉ सुरेश चंद्रा,व्यापार मंडल के अध्यक्ष राहुल प्रताप सिंह, मुकेश वैश्य,राहुल कुमार एसटीएस, डॉ अवधेश गोस्वामी,सुरेन्द्र कुमार,डॉ सुनील कुमार सिंह,सहित स्वास्थ्य विभाग के कई लोगों तथा क्षेत्र के अन्य कई लोगो ने उनके करनैलगंज स्थित आवास पहुँचकर उन्हें ढांढस बंधाते हुये शोक संवेदना व्यक्त की है।