हार्ट अटैक पड़ने से शिक्षमित्र की मौत,सम्वेदना व्यक्त करने वालो का लगा तांता।

करनैलगंज/गोण्डा -  क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बुढवलिया  में तैनात शिक्षा मित्र कमाल हुसैन का बीती रात्रि हार्टअटैक पड़ने से असामायिक निधन हो गया।उनके निधन से जिले के शिक्षामित्रों में शोक व्याप्त है। बताया गया कि वह बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षामित्र के पद पर अप्रैल 2006 से 31जुलाई  2014    तक कार्यरत थे ।तत्पश्चात शासन के निर्देशानुसार 1-8 -2014 को सहायक अध्यापक के पद पर समायोजित हुए जो 31 जुलाई 17 तक कार्यरत  रहे 25 जुलाई 2017 को न्यायालय के आदेशानुसार समायोजन निरस्त हो जाने पर कमाल हुसैन अवसाद में रहने लगे। और अंततः वह पीड़ा सहन न कर सके तथा रविवार को हार्टअटैक पड़ने की वजह से  उनका निधन हो गया।अब परिवार में उनकी पत्नी आलिया खातून, पुत्र अभिताभ अहमद, 24 वर्ष,नजीर हुसैन 17 वर्ष,पुत्री अजराखातून 14 वर्ष, तथा जीनत खातून 12 वर्ष का करुणा-क्रंदन देखकर लोगो के आँखों मे बरबस आंसू आ जाते हैं। इस दुःख की घड़ी में प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के पदाधिकारियों ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुये सरकार से परिवार के आश्रित को नौकरी व आर्थिक मदद दिलाने की मांग की है। इस दौरान अशोक कुमार सिंह, राजेश यादव, शिवराम शुक्ला, अनिल सिंह,तेज बहादुर सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, सुरेश यादव,पवन यादव, रामजनक सिंह, सर्वजीत,मोहम्मद अकरम,कृपाराम तथा सपा नेता अवधेश वर्मा सहित सैकड़ों लोगों ने पहुँचकर उन्हें श्रधांजलि दी तथा शोकाकुल परिवार से मिलकर ढांढस बंधाया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form