करनैलगंज/गोण्डा - स्थानीय तहसील क्षेत्र के करनैलगंज कोतवाली अन्तर्गत कोचा कासिम पुर गाँव में विगत शुक्रवार को बारिश से भीगी कच्ची दीवाल गिरने से हुये हादसे ने दर्दनाक रूप ले लिया। घटना के बाद गम्भीरवस्था में जिलाचिकित्सालय से लखनऊ रेफर किये घायलों में एक महिला की रास्ते मे ही मौत हो जबकि दो बच्चियों का इलाज जारी है।बता दें कि, विगत शुक्रवार को कोचा कासिमपुर गांव में कच्ची दीवाल के अचानक गिरने से उसके नीचे मजदूरीपेशा कमलेश की पत्नी व उसकी तीन मासूम बच्चियां दबकर गम्भीररूप से घायल हो गई थी जिन्हें स्थानीय पुलिस द्वारा मिट्टी से बाहर निकलवाकर अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। बताया जा रहा है कि, दुर्घटना में घायल ललिता 6 वर्ष को स्वस्थ होने पर घर भेज दिया गया। वहीं दूसरे दिन तक हालत में सुधार न होने पर तीन लोगों को लखनऊ रेफर कर दिया गया।लेकिन गम्भीरवस्था में रेफर नीलम पत्नी कममेश 40 ने लखनऊ पहुंचने से पहले ही रास्ते मे दम तोड़ दिया। तथा दो बच्चियों सरिता व संगीता का नाजुक हालत में इलाज जारी है। इस दर्दनाक घटना के बाद जहाँ एक ओर पूरे गांव में सनसनी फैल गई है, वहीं दूसरी ओर कमलेश शून्य की तरह एकदम खामोश सा हो गया है। पुलिस मामले में विधिक कार्यवाई कर रही है।