दर्दनाक हादसा, कच्ची दीवाल गिरने से 4 दबे,3 मासूम भी शामिल, हालत नाजुक, गोण्डा रेफर।

करनैलगंज/गोण्डा (Colonelganj/ Gonda)- 


स्थानीय तहसील क्षेत्र के  हलधरमऊ ब्लाक अन्तर्गत एक गाँव मे अचानक कच्ची दीवाल गिरने से चार लोग गम्भीररूप रूप से  घायल हो गये जिन्हें पुलिस ने फावड़े से खोदवाकर किसी तरह बाहर निकलवाया।और  आनन फानन में घायलों  सीएचसी पहुंचाया गया। लेकिन हालत नाजुक होने के नाते उन्हें गोण्डा रेफर कर दिया गया। 




बताया जा रहा है कि, कोतवाली करनैलगंज के कोचा कासिमपुर गाँव मे कमलेश का परिवार अपने घर के पास बैठा था तभी रात्रि में हुई बारिश से भीगकर कमजोर हुई कच्ची दीवाल एकाएक भरभराकर गिर गयी जिसमे उसकी तीन बच्चियां  संगीता 9 वर्ष, ललिता 6 वर्ष, सरिता 14 वर्ष तथा उसकी पत्नी नीलम 40 वर्ष दब गई। 





सूचना पर प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये तथा किसी तरह फावड़े की मदद से सभी को बाहर निकलवाकर सीएचसी पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने नाजुक हालत में घायलों को गोण्डा रेफर कर दिया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form