वीडियो एनिमेशन हुआ लांच, बेसिक शिक्षा मंत्री ने दी प्रधानाध्यापक को दी बधाई।

करनैलगंज/गोण्डा (Colonelganj/ Gonda)-  


हमेशा से नित नए आयाम बनाने वाले स्मार्ट स्कूल धौरहरा के प्रधानाध्यापक रवि प्रताप सिंह ने कहानी पर आधारित एक वीडियो एनिमेशन छात्रों हेतु जारी किया है।बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों में रवि प्रताप सिंह पहले ऐसे शिक्षक हैं जिन्होंने पुस्तक लिखने के बाद वीडियो एनिमेशन बनाया हो।  यह एनिमेशन उनकी कहानी की पुस्तक 'नन्हा कछुआ' पर आधारित है। इसे यूट्यूब के माध्यम से जारी किया गया है। इस वीडियो में सभी पात्र बोल रहे हैं। यह बहुत ही रोचक, ज्ञानवर्धक और छात्रों को सीख देने वाला एनिमेशन वीडियो है। इसमें छात्रों को सोच समझकर काम करने की सीख दी गई है।





बताते चलें रवि प्रताप सिंह को नेशनल आई सी टी पुरस्कार मिल चुका है। हाल में ही कहानी की पुस्तक नन्हा कछुआ का विमोचन प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया था। इस पुस्तक और वीडियो एनिमेशन हेतु प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री डॉक्टर सतीश चंद्र द्विवेदी ने बधाई भी दी है। छात्र आशीष ने कहा कि इसे देखने में बड़ा मजा आया।ऐसा लग रहा था जैसे सब सामने ही हो रहा है।



जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर इंद्रजीत प्रजापति ने बधाई देते हुए कहा है कि इससे छात्रों को निश्चित रूप से लाभ पहुंचेगा।उन्होंने कहा है गोण्डा में अच्छे कार्यों को बढ़ाया जाएगा। इस माध्यम से छात्र बहुत ही आसानी से सीख पाएंगे। यह माध्यम बहुत ही रोचक होता है।




इस हेतु खण्ड शिक्षा अधिकारी आर पी सिंह, जिला समन्वयक राजेश सिंह, विद्या भूषण सिंह, मनोज पाण्डेय, अरविन्द प्रताप सिंह, विवेक सिंह, देवेंद्र कुमार सिंह, बब्बन सिंह, अशोक सिंह, नकछेद, राम कुमार,मोहम्मद फाखिर, बृजेश, सर्वेश सिंह,भालेन्दु कुमार,अर्णव सिंह, उत्तम प्रसाद, अनोखेलाल, मन्ते राजपूत, दिनेश राजपूत, अवधेश यादव, राम सरन ,मोहम्मद अली  सहित अन्य कई लोगो ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुये बधाई दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form