दहेज की बलिबेदी पर चढ़ी विवाहिता, भाई ने दी तहरीर, पुलिस कार्यवाही में जुटी।



गोंडा - दहेज की माँग पूरा न होने पर ससुरालीजनों द्वारा एक विवाहिता को मार डालने का मामला प्रकाश में आया है, घटना की सूचना पर पहुँचे परिजनों द्वारा पुलिस को तहरीर देकर हत्यारो के विरुद्ध कार्यवाही की माँग की गई है। मामला देहात कोतवाली अन्तर्गत ठकुरापुर गाँव का है। बताया गया कि,करनैलगंज थानाक्षेत्र अन्तर्गत नगवाकला भितिहा निवासी कैलाश गोस्वामी के लड़की मुनका 26 की शादी करीब 8 वर्ष पहले पूरी रीति-रिवाज व सामर्थ्य अनुसार भोले गोस्वामी के साथ हुई थी, लेकिन कुछ दिनों बाद और दहेज की माँग के साथ उसे प्रताड़ित किया जाने लगा,अक्सर उसे मारा पीटा जाता रहा, और आखिरकार आज उसे दहेज लोभियों द्वारा मार डाला गया। ससुरालीजनों पर उक्त आरोप लगाते हुये मृतका के भाई सोनू द्वारा पुलिस को तहरीर देकर भोले, भोदर,धीरज गंगेश, सीमा आदि पर कार्यवाही की माँग की गयी है।उधर मृतका के भाई द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु भेज दिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form