गोंडा- स्थानीय तहसील क्षेत्र के कटराबाजार क्षेत्र के कलवारी (जिगनिया) गाँव मे गुरुवार शाम को घर मे खाना बनाते समय रसोई गैस से रिसाव के चलते भीषण आग लग गयी,जिससे करीब आधा दर्जन से ज्यादा घरो की गृहस्थी जलकर राख हो गयी।स्थानीय लोगो द्वारा बड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया। लेकिन सूचना के बाद भी बाद भी घण्टो देर तक फायरबिग्रेड मौके पर नही पहुँच सका। घटना की सूचना पर पुलिस व राजस्व कर्मी मौके पर पहुँचकर क्षति का आकलन कर रहे हैं।