अज्ञात कारणों से लगी आग, आधा दर्जन से ज्यादा घरों की गृहस्थी खाक, मवेशी की मौत।

करनैलगंज/ गोंडा - 


स्थानीय तहसील क्षेत्र के करनैलगंज कोतवाली अन्तर्गत कचनापुर (गोकुलपुरवा) में अज्ञात कारणों से लगी आग से आधा दर्जन से ज्यादा घरों की गृहस्थी जलकर स्वाहा हो गयी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुँची फायर विग्रेड की गाड़ी रास्ता न होने के कारण कुछ देर तक फँसी रही, काफी मशक्कत के बाद  ग्रामीणों व दमकल द्वारा किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका। तब तक शोभावती पत्नी स्व हरीनारायन सिंह, मोहर्रम अली, सुभान, हुसैन, उस्मान, बफाती,लोधे,सलीम, हलीम तथा सूर्यनारायन सिंह का का काफी नुकसान हो चुका था। गाँव मे लगी भीषण आग से दो मवेशी आग से जलकर गम्भीररूप से झुलस गये तथा एक की मौत हो गयी। 


घटना की सूचना पर उपजिलाधिकारी ज्ञान चंद गुप्ता द्वारा राजस्व टीम व पशुचिकित्सक को मौके पर भेजकर क्षति आकलन व घायल मवेशियों के इलाज करवाया कराया गया।




अज्ञात कारणों से लगी आग, आधा दर्जन से ज्यादा घरों की गृहस्थी खाक, मवेशी की मौत। Maa Varahi News


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form