करनैलगंज/ गोण्डा - स्थानीय तहसील क्षेत्र के कटराबाजार थानाक्षेत्र अन्तर्गत एक गाँव मे काम करने से मना करने पर दबंगो द्वारा श्रमिक परिवार की जमकर पिटाई कर देने का मामला प्रकाश में आया है, जिसमें दबंगो के कहर से आहत मजदूर ने क्षेत्राधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गोहार लगाई है। मामला कटराबाजार थानाक्षेत्र अन्तर्गत निंदूरा गाँव का है। वहाँ के निवासी शिवशंकर पुत्र बाबूलाल (अनुसूचित जाति) द्वारा क्षेत्राधिकारी को दिये गये शिकायती पत्र में दबंगो पर आरोप लगाते हुये अवगत कराया गया है कि, विगत 19 अप्रैल को तौकीर खां पुत्र शमीउल्ला, व सवरोज गेंहू काटने के लिये बुलाने आये लेकिन लॉकडाउन की वजह से उसने काम करने से मना कर दिया जिससे नाराज होकर दोनो लोग मारने-पीटने की धमकी देते हुये चले गये तथा उसी दिन शाम को तौकीर खां, सवरोज, सोनू तथा अय्यम ने एक साथ पहुँचकर उसके घर में घुसकर सोटा डंडे से उसे व उसके परिवार को मारा पीटा। जिसमे उसे,उसकी पत्नी तथा लड़के को काफी चोटें आयी हैं। सीओ करनैलगंज को दिये गये शिकायती पत्र में पीड़ित द्वारा कटराबाजार थाने में तहरीर देने के बाद भी सुनवाई न होने का भी आरोप लगाते हुये प्राथमिकी दर्ज कराने की माँग की गयी है। वहीं क्षेत्राधिकारी कृपाशंकर कनौजिया का कहना है कि,मामले में मुकदमा दर्ज है पुलिस जाँच कर रही है।