गालीबाज़ सिपाही का वीडियो वायरल, जमीनी विवाद निपटाने गया था सिपाही।

गोंडा समाचार (Gonda News)- 


जमीनी विवाद निपटाने गये ग़ालीबाज सिपाही का वीडियो वायरल हो रहा है। जमीनी विवाद को निबटाने गये सिपाही ध्रुव कुमार गौतम ने खूब गाली-गलौज की। लोगों के समझाने पर भी सिपाही गाली देता रहा। गालीबाज सिपाही PRV 0888 पर तैनात बताया जा रहा है। 


मनकापुर के पटीठ गाँव मे रास्ते के विवाद को लेकर हुई  मारपीट के विवाद निबटाने गये सिपाही ने सबको गालियों से खूब नवाजा। उक्त सिपाही ने एक बिरादरी को निशाना बनाकर गाली दी। उक्त ग़ालीबाज सिपाही का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form