गोंडा समाचार (Gonda News) -
क्वॉरेंटाइन सेंटर से भागकर एक अर्ध विक्षिप्त युवक महिला अस्पताल के पास बनी पानी टँकी पर चढ़ गया।जिससे प्रशासन के हाथ-पांव फूल गये। सेन्टर से भागे युवक ने पानी की टंकी पर चढ़कर घंटो हंगामा किया।
मामले की सूचना पर पहुंची डायल 112 की टीम की बड़े मान मनौवल के बाद किसी तरह युवक पानी टंकी से उतरकर नीचे आया तब उसे अस्पताल पहुँचाकर प्रशासन ने राहत की सांस ली। बताया जा रहा है कि,अर्ध विक्षिप्त युवक को सरयू इंटर कॉलेज में क्वारेटाइन किया गया था।
Tags
Gonda