विधानसभा प्रभारी ने 2000 किट का किया वितरण,जरूरत मन्दो की दी रोजमर्रा की वस्तुएँ।
तरबगंज/ गोंडा - बसपा कार्यकर्ता स्वयं को सुरक्षित रखते हुए लोगों की सेवा में जी जान से जुट जाएं और हर जरूरतमंद तक पहुँचकर उसे इस मुसीवत की घड़ी में मदद करे।उंक्त बातें बसपा के गोंडा विधानसभा प्रभारी राजिक उस्मानी ने गरीबों को राशन वितरण के दौरान कही।बसपा नेता ने कहा कि, बहन मायावती के दिशा निर्देश के क्रम में कई गावो में खाद्यान्न तथा रोजमर्रा की चीजों से महरुम लोगों को निजी संसाधन से सहायता उपलब्ध कराई जा रही है जिसमें अब तक करीब 2,000 किट वितिरित किया गया है,जिसमें चावल, दाल मसाले तथा अन्य दैनिक रोज मर्रा की चीजें शामिल हैं। उन्होंने अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों से किसी भी भ्रम में ना पड़कर पूरी तरह लॉक डाउन का पालन करने और परस्पर दूरी बनाए रखने तथा किसी से भी हाथ ना मिलाने की अपील की।तथा साफ सफाई रखने और बाहर से आने वाले लोगो की जानकारी तत्काल भी प्रशासन को देने की अपील की ताकि उन्हें क्वारेटाइन किया जा सके।इस दौरान पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष विक्रम शर्मा, अब्दुल साजिद प्रधान अकबरपुर, मोहम्मद समद रोजगार सेवक शाहपुर,अनिल भारती, महेश गुप्ता, मोहम्मद रफीक, नियाज अहमद, दीपक भारती प्रधान प्रतिनिधि शाहपुर, मोहम्मद शरीफ तथा रामजन्म निषाद दुल्लापुर आदि लोग मौजूद रहे ।
तरबगंज/ गोंडा - बसपा कार्यकर्ता स्वयं को सुरक्षित रखते हुए लोगों की सेवा में जी जान से जुट जाएं और हर जरूरतमंद तक पहुँचकर उसे इस मुसीवत की घड़ी में मदद करे।उंक्त बातें बसपा के गोंडा विधानसभा प्रभारी राजिक उस्मानी ने गरीबों को राशन वितरण के दौरान कही।बसपा नेता ने कहा कि, बहन मायावती के दिशा निर्देश के क्रम में कई गावो में खाद्यान्न तथा रोजमर्रा की चीजों से महरुम लोगों को निजी संसाधन से सहायता उपलब्ध कराई जा रही है जिसमें अब तक करीब 2,000 किट वितिरित किया गया है,जिसमें चावल, दाल मसाले तथा अन्य दैनिक रोज मर्रा की चीजें शामिल हैं। उन्होंने अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों से किसी भी भ्रम में ना पड़कर पूरी तरह लॉक डाउन का पालन करने और परस्पर दूरी बनाए रखने तथा किसी से भी हाथ ना मिलाने की अपील की।तथा साफ सफाई रखने और बाहर से आने वाले लोगो की जानकारी तत्काल भी प्रशासन को देने की अपील की ताकि उन्हें क्वारेटाइन किया जा सके।इस दौरान पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष विक्रम शर्मा, अब्दुल साजिद प्रधान अकबरपुर, मोहम्मद समद रोजगार सेवक शाहपुर,अनिल भारती, महेश गुप्ता, मोहम्मद रफीक, नियाज अहमद, दीपक भारती प्रधान प्रतिनिधि शाहपुर, मोहम्मद शरीफ तथा रामजन्म निषाद दुल्लापुर आदि लोग मौजूद रहे ।