सीडीओ ने वृद्धाश्रम का किया औचक निरीक्षण,सोशल डिस्टेंसिग बनाये रखने का निर्देश।

गोण्डा - बुधवार को मुख्य विकास अधिकारी शशांक त्रिपाठी ने कोरोना महामारी के दृष्टिगत वृद्धाश्रम में आवासित वृद्धों का हाल चाल जानने तथा वहां पर किए गए प्रबन्धों का जायजा लेने के लिए पन्त नगर स्थित समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित वृद्धाश्रम का औचक निरीक्षण किया।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि वृद्धाश्रम में वर्तमान में 10 वृद्ध महिलाएं तथा 31 वृद्ध पुरूष सहित कुल 41 वृद्धजन रह रहे हैं जिन्हें आवासीय सुविधाओं के साथ ही सभी अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। निरीक्षण के दौरान सीडीओ ने वृद्धाश्रम में रह रहे वृद्धों को सेनीटाइज कराया। वहां पर उन्होंने वृद्धों को मच्छरदानी, मास्क, सैनीटाइजर तथा लिक्विड हैण्डवाॅश उपलब्ध कराया तथा कोरोना वायरस से बचाव के टिप्स बताते हुए वृद्धाश्रम में सोशल डिस्टेन्सिंग बनाने के लिए जागरूक भी किया। उन्होंने वृद्धों से कहा कि कोरोना वायरस से बचाव का सबसे बेहतरीन तरीका दैहिक दूरी ही है। इसलिए वे सब इस बात का विशेष ख्याल रखें। उन्होंने वृद्धाश्रम में वृद्धों के पलंगों को भी अपने सामने ही उचित दूरी शिफ्ट पर कराया। सीडीओ में जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए कि वे स्वयं ऐसेे सभी स्थानों का निरीक्षण कर रोजाना रिपोर्ट उन्हें उपलब्ध कराएं तथा प्रत्येक दशा में यह सुनिश्चित कराएं कि वृद्धाश्र में रह रहे बुजर्गों को किसी भी प्रकार की परेशानी न होने पावे।
निरीक्षण के दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी मोतीलाल सहित अन्य अधिकारी तथा वृद्धाश्रम संचालक उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form