करनैलगंज/गोण्डा - स्थानीय तहसील क्षेत्र के करनैलगंज कोतवाली अन्तर्गत करुआ के गाँव (नचनी)के पास पानी की तलाश मे निकले हिरन के बच्चे को कुत्तों ने नोंच नोंच कर घायल कर दिया।उ गम्भीररूप से जख्मी हो चुके हिरन को देखकर उधर से जा रहे आजाद युवा विकास फाउंडेशन के सदस्य महेश सिंह ने कुत्तों को वहाँ से भगाकर उसे बचाया और डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुँची डायल 112 पुलिस ने वन विभाग को फोन किया घटना की सूचना वन दरोगा को दी। उसके बाद सूचना पर पहुँचे डॉक्टर द्वारा घायल हिरन का इलाज किया गया। बताया जा रहा है कि कुत्तों के नोंचने की वजह से हिरन गम्भीररूप से घायल हो चुका था।इस दौरान सुधीर गोस्वामी, सुरेन्द्र गोस्वामी,राजकुमार ,श्रवन सिंह, सर्वेश सिंह,दिलीप सिंह तथा पशु चिकित्सालय से आये विनोद मौजूद रहे।