गोंडा- खाद्यान वितरण में हो रही धांधली को लेकर आ रही खबरों को प्रशासन ने संज्ञान मे लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है। खाद्यान की कालाबाजारी करने वाले दो कोटेदारों सहित लोगो के विरुद्ध प्रशासन द्वारा कठोर रुख अपनाते हुये मुकदमा दर्ज कराया गया है। बताया गया कि स्टॉक सत्यापन के दौरान तहसीलदार को मिली गड़बड़ी व अन्य खामियों को दृष्टिगत रखते हुये प्रशासन द्वारा कार्यवाही का निर्णय लिया गया। डीएम डा नितिन बंसल के आदेश पर पूर्ति निरीक्षक द्वारा विकास खण्ड मुजेहना तथा विकास खण्ड छपिया के दो कोटेदारों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया। प्रशासन की इस कार्यवाही के बाद खाद्यान माफियाओं में हड़कम्प मच गया है।
Tags
Gonda