करनैलगंज/ गोण्डा - मंगलवार को कस्बे की पुलिस चौकी पर शबे बारात त्योहार को लेकर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई जिसमे कस्बे के कई सम्भ्रांतजनो व्यवसाइयों धर्मगुरुओं की सहभागिता रही। इस दौरान उपजिकाधिकारी ज्ञानचंद गुप्ता व क्षेत्राधिकारी कृपाशंकर कनौजिया ने उपस्थित लोगों से लॉकडाउन के नियमों का पालन करने का निर्देश दिया। दोनो अधिकारियों द्वारा शबे बारात त्योहार को अपने अपने घरों में ही मनाने की अपील की।
इस दौरान अधिकारियों ने मौजूद लोगों से कहा कि, यदि क्षेत्र में किसी को भोजन की दिक्कत हो तो उसके बारे में प्रशासन को सूचना दें, उन्होंने कहा कि हर जरूरतमंद को भोजन पहुंचाने का कार्य प्रशासन कर रहा है। इस मौके पर कोतवाल के के राणा, एसएसआई राकेश कुमार सिंह, कस्बा इंचार्ज रणजीत यादव, पूर्व चैयरमैन शमीम अच्छन, अकबाल रजा कुरैसी, मुन्ना नेता, के एल वर्मा, संजय यज्ञ सैनी, नजीर इंडियन, राहुल सिंह, पुनीत सिंह, हरजीत सिंह,उमेश मिश्र, अल्ताफ रायनी सहित अन्य लोग रहे।
इस दौरान अधिकारियों ने मौजूद लोगों से कहा कि, यदि क्षेत्र में किसी को भोजन की दिक्कत हो तो उसके बारे में प्रशासन को सूचना दें, उन्होंने कहा कि हर जरूरतमंद को भोजन पहुंचाने का कार्य प्रशासन कर रहा है। इस मौके पर कोतवाल के के राणा, एसएसआई राकेश कुमार सिंह, कस्बा इंचार्ज रणजीत यादव, पूर्व चैयरमैन शमीम अच्छन, अकबाल रजा कुरैसी, मुन्ना नेता, के एल वर्मा, संजय यज्ञ सैनी, नजीर इंडियन, राहुल सिंह, पुनीत सिंह, हरजीत सिंह,उमेश मिश्र, अल्ताफ रायनी सहित अन्य लोग रहे।