कारनैलगंज/गोण्डा - स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत करनैलगंज-गोण्डा हाइवे पर किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आकर राम स्वरूप 55 की दर्दनाक मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि,कोतवाली क्षेत्र के करनैलगंज ग्रामीण घोसी पुरवा निवासी राम स्वरूप बगल के गाँव कादीपुर किसी व्यक्ति से पैसा लेने गये थे और वहाँ से वापस घर लौट रहे थे।इसी बीच करनैलगंज-गोण्डा हाइवे स्थित पावर हाउस के पास स्थित नहर पर करनैलगंज की तरफ से जा रही तेज रफ्तार वाहन ने उसे ठोकर मारकर घायल कर दिया,स्थानीय लोगों द्वारा उसे सीएचसी ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु भेज दिया है। उधर घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस वाहन की तलाश में लगी हुई है।