कालाबाजारी करने वाले कोटेदारों पर डीएसओ सख्त,कहा जाँच के बाद दोषियो पर होगी सीघ्र कार्यवाही।

गोण्डा - कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश को 21 दिनों तक लॉक डाउन किया गया है, और इस दौरान लोगो को जीवनयापन में असुविधा का सामना ना करना पड़े इसके लिए सरकार द्वारा सरकारी राशन व गल्ले की दुकान से गला वितरण के निर्देश दिए गए उसके बावजूद यूपी के गोंडा जिले में राशन के कोटेदारों गरीबो की गल्ले को ग्रामीणों को पूरा राशन नहीं दिया जा रहा और ग्रामीणों को दौड़ाया जा रहा है तथा उन्हें परेशान किया जा रहा है। जिसकी शिकायत भी अब ग्रामीण करते दिख रहे हैं हम बात कर रहे हैं गोंडा जिले के झंझरी ब्लॉक के कपूरपुर गांव,डढ़वा दशमतिया तथा करनैगंज तहसीलक्षेत्र अन्तर्गत चतरौली गाँव की जहाँ पर ग्रामीणों को कोटेदार द्वारा खाद्यान कम दिया जा रहा है,तथा यूनिट में भी कटौती की जा रही। और अब लॉकडाउन में परेसान पीड़ित ग्रामीण न्याय की गुहार लगा रहे हैं। वही जब इस बारे में जिला पूर्ति अधिकारी वीरेंद्र कुमार महान से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कुछ जगहों पर इस तरह की शिकायतें मिली है। ऐसे लोगों के खिलाफ जांच कराकर कार्रवाई की जा रही है । 


उन्होंने कहा कि आपके माध्यम से झंझरी ब्लॉक के कपूरपुर गांव,डढ़वा दशमतिया व करनैगंज तहसीलक्षेत्र के चतरौली गाँव मे कोटेदार द्वारा गड़बड़ी करने की  जानकारी हुई है,इनके खिलाफ जांच कराकर कार्यवाही की जायेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form