जिलाधिकारी की अध्यक्षता में नहर अनुरक्षण संबंधित परियोजनाओं की बैठक संपन्न



        जिलाधिकारी डॉक्टर उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में नहर अनुरक्षण से संबंधित कार्यों की बैठक संपन्न हुई। बैठक में नहरों का विवरण, नहरों के सिल्ट सफाई, नहरों के अनुरक्षण, ड्रेन सफाई, तटबंध की मरम्मत व बाढ़ से बचाव तथा वित्तीय वर्ष- 2022-23 में प्रस्तावित कार्यों के संबंध में, बाढ़ कार्य खंड गोंडा का इण्डेक्स मैप, टी- डायग्राम आदि से संबंधित परियोजनाओं पर गहन समीक्षा किए। उन्होने निर्देश  दिया कि बाढ़ की परियोजनाओं के लिए जिले स्तर से कमेटी का गठन किया जाय। साथ ही उन्होने  कहा कि बाढ़ की परियोजना में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए तथा समस्त परियोजनाएं समय से पहले गुणवत्तापूर्ण तैयार कर ली जाय।
             वहीं बैठक में अधिशासी अभियंता सरयू नहर खंड -4, गोंडा द्वारा अवगत कराया कि सरयू नहर परियोजना के अंतर्गत जनपद गोंडा में कृषकों को सिंचाई सुविधा प्रदान करने हेतु वर्तमान समय में सभी 04- खंडों सरयू नहर खंड- 1, 2, 3 ,व 4 के अंतर्गत 190 नहर हैं। जिसकी कुल लंबाई 1338.109 कि0मी0 है। कुल 190 नहरों में 172 नहरें चलित नहरें हैं। सरयू नहर खंड- 4, गोंडा की 04 नहरों का अधिग्रहण प्रस्ताव बनाकर विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी गोण्डा को उपलब्ध कराया जा चुका है।
            इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता सिंचाई मंडल गोंडा त्रियंबक त्रिपाठी पंचदशम, अरुण कुमार अधिशासी अभियंता ड्रेनेज मंडल गोंडा, सतीश कुमार अधिशासी अभियंता सरयू नहर खंड -1, राधा विनोद कुमार सिंह सरयू नहर खंड -2, विश्वनाथ शुक्ला अधिशासी अभियंता खण्ड-3, एवं बाढ़ खण्ड गोंडा, दिनेश मोहन सरयू नहर खण्ड- 4, राधेश्याम प्रसाद सरयू ड्रेनेज खण्ड प्रथम, गोंडा एवं संबंधित समस्त अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form