कौड़िया बाजार/ गोंडा। थाना कौड़िया क्षेत्र अन्तर्गत एक गांव में मुकदमे में सुलह समझौता ना करने पर गरीब महिला के परिजनों को दबंगों द्वारा फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है। जिसमें पीड़ित महिला का आरोप है कि इसकी सूचना पुलिस को दी गई परन्तु पुलिस द्वारा दबंगों के विरुद्ध कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई। मामला थाना क्षेत्र कौड़िया बाजार के अन्तर्गत ग्राम पंचायत भगहरिया भगवानपुर के मजरा तलवा से जुड़ा हुआ है, जहां पीड़ित महिला अंजुम पत्नी फिरोज अली ने बताया कि बीते 24 मार्च 2022 को करीब साढ़े पांच बजे शाम को विपक्षी पुत्तन,छोटे व लल्लन पुत्रगण बशीर व लोदर पुत्र छोटे पुरानी रंजिश के कारण मेरे दरवाजे पर आकर भद्दी-भद्दी गाली गुप्ता दे रहे थे, जब प्रार्थिनी ने गाली देने से मना किया तब उपरोक्त विपक्षियों ने प्रार्थिनी को मुक्का,थप्पड़ व लाठी-डंडा से मारा पीटा। वहीं पीड़िता अंजुम की ननद अख्तरुन व उसके ससुर इसराक बीच-बचाव कराने लगे तब विपक्षी ने इन लोगों को भी मारा-पीटा जिससे लोगों को काफी चोटें आईं। जिसके संबंध में पीड़ित परिवार ने स्थानीय थाना पर दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया। जिससे क्षुब्ध होकर दबंग अब पीड़िता व उसके जेठ तथा ससुर को फर्जी मुकदमे में फंसाने तथा जान से मारने की धमकी दे रहे हैं तथा जबरन मुकदमे में सुलह का दबाव भी बना रहे हैं। पीड़ित महिला ने बताया कि इसकी सूचना पुलिस को दी गई परन्तु पुलिस द्वारा दबंगों के विरुद्ध कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई। जिससे वह मजबूर होकर दबंगो के उत्पीड़न से निजात दिलाने हेतु न्याय की आस में थाने के चक्कर लगा रही है।
Tags
Gonda