गूँगी भवानी मन्दिर पर आयोजित नवदिवसीय श्रीमद्भागवत महापुराण एवम संगीतमयी श्रीरामकथा के

परसपुर गोण्डा।।नगर पंचायत परसपुर के मोहल्ला राजपुर स्थित गूँगी भवानी मन्दिर पर आयोजित नवदिवसीय श्रीमद्भागवत महापुराण एवम संगीतमयी श्रीरामकथा के दौरान शनिवार को विशाल कलश यात्रा निकाली गई।जिसमे क्षेत्र की सैकड़ो गणमान्य व्यक्तियों सहित काफी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया। बताते चलें कि उक्त कलश यात्रा गाजे बाजे के साथ माँ भवानी के जयकारे लगाते हुये मां गूँगीभवानी मन्दिर राजपुर से प्रारम्भ होकर नगर भ्रमण करते हुऐ भौरीगंज स्थित सरयू नदी के श्रीरामजानकी घाट से पावन सरयू जल भरकर पुनः यज्ञमण्डप में आकर समाप्त हुआ।इस दौरान यज्ञ यज्ञाचार्य पँ0 उदयभान मिश्रा ने बताया कि 02 अप्रैल से 09 अप्रैल तक प्रतिदिन रात्रि 08 से 12 बजे तक संगिमयी श्रीरामकथा का रसास्वादन अवधधाम से पधारे मानस मर्मज्ञकथा व्यास पँ0 सूरज जी महराज द्वारा क्रय जाएगा। वही 10 अप्रैल को मां भगवती का विशाल जागरण तथा 11 अप्रैल 2022 को  भण्डारा प्रसाद वितरण का कार्यक्रम किया गया है।उक्त कलशयात्रा में नगर पंचायत अध्यक्ष पति वासुदेव सिंह, मंगलप्रसाद विश्वकर्मा, सिद्धान्त शुक्ला अंशू, प्रदीप सैनी राजू,सन्दीप सिंह,रामकुमार सोनी,सुभाष तिवारी,ओंकार सोनी,श्याम सैनी,गुड्डु मिश्रा, अंकित रस्तोगी, राजू गुप्ता,मोहित मिश्रा सहित अन्य सैकड़ो की संख्या में महिलाएं व पुरूष शामिल रहे। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाये रखने के लिये उपनिरीक्षक लालबिहारी मय महिला पुरूष आरक्षी के साथ मुस्तैद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form