संचारी रोग नियंत्रण के तहत निकली जागरूकता रैली,विधायक ने हरी झंडी दिखाकर रैली को किया रवाना


करनैलगंज /गोण्डा-शासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाए जा रहे विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अनुक्रम में स्थानीय सीएचसी से जन जागरूकता रैली को विधायक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
 गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करनैलगंज से विशेष संचारी रोग नियंत्रण एंव दस्तक अभियान के तहत आशा, एएनएम सहित स्वास्थ्य कर्मियों ने हाथ में बैनर एंव तख्ती लेकर जागरूकता रैली निकाली, रैली को करनैलगंज के मौजूदा विधायक अजय कुमार सिंह व सीएचसी अधीक्षक सुरेश चंद्रा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली हुजूरपुर रोड होते हुए लखनऊ रोड स्थित संतोषी माता मंदिर तक जाकर पुनः सीएचसी आकर सम्पन्न हुई। इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों ने आम नागरिकों को जागरूक करते हुए कहा कि अपने आसपास सफाई का पूरा ध्यान रखना होगा। साथ ही दूसरों को इसके लिए प्रेरित करते रहना होगा। शौचालय का प्रयोग करने, हाथ को साबुन से अच्छी तरह धुलने, घर के बाहर हमेशा मुंह और नाक को मास्क से ढकने, दूसरों से 2 गज की दूरी बनाकर रखने पर विशेष ध्यान देना होगा। यदि कोई व्यक्ति हमारे आसपास बुखार से पीड़ित होगा, उसके परिवार को तुरंत इलाज के लिए सरकारी अस्पताल जाने के लिए प्रेरित करना होगा। रैली में नगर परिषद की ईओ प्रियंका मिश्रा, डॉ. अवधेश गोस्वामी, डॉ अश्वनी गुप्ता, बीसीपीएम संजय यादव, सुरेंद्र यादव, अर्पण पाण्डेय सहित तमाम आशा एएनएम सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी शामिल रहे। इस मौके पर डॉ. परमेश्वर सिंह, गुड्डू सिंह पूर्व नपाप अध्यक्ष रामजी लाल मोदनवाल, सदस्य जिला पंचायत विवेक सिंह, आशीष सोनी सेवक, संजय यज्ञसेनी, मोहित पाण्डेय, पराग दूबे, पिंटू मिश्र, मुकेश वैश्य, श्याम किशोर मिश्र, अनूप गोस्वामी, क्षेमेश्वर पाठक, चंद्र  शेखर गोस्वामी, करन तिवारी, उमेश शुक्ल, अनमोल पाण्डेय आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form