राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु समस्त मुख्य शाखा बैंकों के वरिष्ठ शाखा प्रबन्धक की बैठक आयोजित की गई



            उ ० प्र ० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण , लखनऊ के निर्देशानुसार एवं माननीय जनपद न्यायाधीश डॉ ० दीपक स्वरूप सक्सेना के आदेश के आलोक में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत , दिनाकित -14.05.2022 को सफल बनाने हेतु श्री कृष्ण प्रताप सिंह , सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोण्डा की अध्यक्षता में जनपद गोण्डा के समस्त मुख्य शाखा बैंकों के वरिष्ठ एवं शाखा प्रबन्धक की बैठक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोण्डा में आहूत की गयी ।
             बैठक में उपस्थित शाखा प्रबन्धक श्री चन्दन कौशल ऐक्सिस बैंक , श्री अंशू अंशल इण्डियन बैंक , श्री गया प्रसाद लीड बैंक मैनेजर , श्री विनोद यादव बैंक आफ बडौदा , श्री जसप्रीत सिंह सेन्ट्रल बैंक आफ इण्डिया तथा श्री दीपक कुमार बैंक आफ महाराष्ट्र , ज्योति सरोज इण्डियन बैंक से अपेक्षा की गयी कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक ऋण से सम्बन्धित अधिकतम प्रीलिटिगेशन मामलों को नियत कर सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण करावें तथा राष्ट्रीय लोक अदालत , दिनांकित -14.05.2022 का व्यापक प्रचार प्रसार भी करावें जिससे अधिकतम लोग लाभान्वित हो सकें ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form