गोण्डा - अपर जिलाधिकारी सुरेश कुमार सोनी की अध्यक्षता में जिला आपदा प्रबंधन, बाढ़ ,लू ,सूखा, की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिला आपदा विशेषज्ञ राजेश श्रीवास्तव ने बाढ़, लू, सूखा से संबंधित वहां पर उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को आपदा राहत से संबंधित आवश्यक टिप्स के बारे में जानकारी दिए। साथ ही वहां पर उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि बाढ़ से संबंधित ग्रामों का रिपोर्ट तत्काल उपलब्ध करा दें। ताकि बाढ़ से संभावित ग्रामों का सर्वे कर लिया जाए तथा बाढ़ चौकियों को भी चिन्हित कर लिया जाए। साथ ही बाढ़ से पहले सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं। बैठक में समस्त तहसीलदार एवं बाढ़ से संबंधित क्षेत्रों के समस्त लेखपाल, राजस्व निरीक्षक,आपदा लिपिक सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे मौजूद रहे ।
Tags
Gonda