करनैलगंज/ गोण्डा - बुधवार को सड़क दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे इलाज हेतु जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना करनैलगंज-परसपुर मार्ग स्थित नचनी के पास की है। बुधवार को जनपद बहराइच के थाना हुजूरपुर अन्तर्गत ग्राम सुतौली निवासी विपिन सिंह करनैलगंज परसपुर मार्ग पर बाइक से जा रहे थे इसी बीच एक कार की चपेट में आकर वह गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया,जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया।
Tags
Gonda