मित्रपुलिस की भूमिका में दिखी कर्नलगंज पुलिस,दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की बची जान

करनैलगंज/गोण्डा - बुधवार को करनैलगंज पुलिस तब मित्र पुलिस की भूमिका में नजर आयी जब दुर्घटना में घायल होकर सड़क पर तड़प रहे व्यक्तियों को पुलिस ने गाड़ी रोककर अस्पताल भेजवाया। नारायण पुर माँझा मोड़ पर दो बाइक आपस मे टकरा गई जिस से दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें पुलिस द्वारा सीएससी कर्नलगंज में इलाज हेतु भर्ती कराया गया। मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को प्रभारी निरीक्षक करनैलगंज प्रदीप कुमार सिंह अपनी टीम के साथ गस्त पर थे तभी गोण्डा-लखनऊ हाइवे स्थित नरायनपुर मोड़ पर दो बाइको में हुई भिड़न्त में दो ब्यक्तियों को घायल देखकर गाड़ी रोकवाकर घायलों को सीएचसी भेजवाया। जहाँ दुर्घटना में गम्भीररूप से घायल आरिफ पुत्र हसन मोहम्मद नहवा परसौरा, तथा रामजी पुत्र राजाराम गोबरे पुरवा नारायनपुर माझा को प्राथमिक उपचार के बाद गोण्डा रेफर कर दिया गया। वहीं स्थानीय पुलिस द्वारा किये गये इस सराहनीय कार्य की आमजन में चारों तरफ प्रसंसा की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form