गोण्डा - बीते 18 मार्च को श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय पुत्री श्रीकान्त पाण्डेय निवासी आनन्द नगर बेलसर रोड़ ने पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा को जरिए दूरभाष सूचना दी की मै दिनाकं 16.03.2021 को थाना को0 नगर क्षेत्र के अन्तर्गत खुराना बेकर्स नियर दुखःहरणनाथ मन्दिर में खरीददारी करने गयी थी भूलवश मेरा पर्स खुराना बेकर्स की दुकान पर छूट गया था जिसमें एक चाँदी का सिक्का, ATM, 2600 रूपये व कुछ जरूरी कागजात थे, जो मुझे वापस नही मिल रहा है।
इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा प्रभारी निरीक्षक को0नगर को पर्स की सकुशल बरामदगी करने हेतु निर्देशित किया गया था।
उक्त निर्देश के क्रम में थाना को0नगर पुलिस के आरक्षी रामदास द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सी0सी0टी0वी0 फुटेज की मदद से उक्त महिला का पर्स सकुशल खोज कर रविवार को महिला को सुपुर्द किया गया। महिला ने अपना पर्स सकुशल पाकर गोंडा पुलिस को सहृदय धन्यवाद दिया। जिसकी आमजनमानस में भी काफी सराहना हो रही है ।
Tags
Gonda