गोण्डा - थाना परसपुर क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम सकरौर के मजरा शिवा पाण्डेय पुरवा निवासी ललिता मिश्रा की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। जिसमे अंगद मिश्रा, अयोध्या पाण्डेय व रामजी निवासी ग्राम सकरौर के मजरा शिवा पाण्डेय पुरवा का नाम शामिल है। मामले में आरोप है कि गुरुवार की शाम करीब छह बजे रास्ते मे मिट्टी पटाई के विवाद को लेकर तीनों लोग गाली देते हुये मुक्का-थप्पड़ से मारने लगे। वहीं हल्ला गुहार पर उसकी बहन निशा मिश्रा बीच बचाव कराने पहुंची तो उसकी भी जमकर पिटाई कर दी। उक्त संबंध में प्रभारी निरीक्षक परसपुर संदीप सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर पर तीन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।
Tags
Gonda