गोण्डा - भारतीय किसान भानू ने जिलाध्यक्ष प्रताप बली सिंह की अगुवाई में मैजापुर चीनी मिल के महाप्रबंधक को सौंपा ज्ञापन सौंपकर गन्ना किसानों की समस्या पर ध्यान आकृष्ट कराया है। दिये गये ज्ञापन में कहा गया है कि आपकी मिल में गन्ना क्रय केंद्रों पर गन्ना किसानों के गन्ने की भारी घाटोली की जा रही है जो आपके संज्ञान में नहीं है जिसका भारी नुकसान किसानों को उठाना पड़ रहा है । व्यक्तिगत शिकायतों को तौल लिपिक नजर अंदाज कर देते हैं भारतीय किसान यूनियन भानू ने मांग की है कि गन्ना किसानों को घटतौली से बचाने के लिए आप धर्म कांटे की तौल को मान्यता दें।सगठन ने चेतावनी दी है कि ऐसा न करने पर भारतीय किसान यूनियन भानु आंदोलन पर बाध्य होगा।
Tags
Gonda