करनैलगंज/गोण्डा - रविवार को दिन में बकरी चराते वक्त अचानक गायब हुई दोनों बच्चियों को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। देर रात्रि में मिली दोनों बच्चियों का मेडिकल चेकप कराया जायेगा। बता दें कि कल रविवार को दोपहर में कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की दो बच्चियां जो बाग में बकरी चराते वक्त गायब हो गयी थी और मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश में पुलिस की चार टीमें लगायी गयी थीं। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कम्प मच गया था। लेकिन पुलिस की सक्रियता के चलते देररात्रि तक पुलिस ने दोनों बच्चियों को सकुशल बरामद कर लिया है। मामले में प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि दोनों बच्चियां मिल गयी हैं जिनका मेडिकल कराया जायेगा।
Tags
Gonda