परसपुर गोण्डा।। नगर पंचायत परसपुर अन्तर्गत पूरे धिरजा स्थित श्रीराम जानकी मंदिर पर सात दिवसीय श्री गायत्री महायज्ञ एवम विराट सन्त सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें 25 मार्च दिन शुक्रवार को महिलाओं द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली गयी। जो कि पूरे धिरजा श्रीरामजानकी मन्दिर से प्रारम्भ होकर नगर क्षेत्र का भ्रमण करते हुये भौरीगंज स्थित सरयू तट पर पहुँचीं। जहाँ पर अवध धाम से पधारे हुये विद्वानों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विधि विधान पूर्वक कलश में सरयू जल भरकर यज्ञशाला लाया गया।इस दौरान कार्यक्रम आयोजक ध्यानदत्त मिश्रा में बताया कि सात दिनों तक नित्य प्रति सायंकालीन बेला में औरैय्या से पधारे अंतर्राष्ट्रीय कथाकार,मानस प्रवक्ता कथा व्यास एवम समाज सुधारक सन्त मनोज अवस्थी के मुखारविंद से संगीतमयी श्रीरामकथा का रसास्वादन कराया जाएगा। ततपश्चात 01 अप्रैल 2022 को विशाल भण्डारे का आयोजन किया जायेगा, उन्होंने क्षेत्र के धर्मानुरागियों से अपील करते हुये कहा कि अधिक से अधिक संख्या में यज्ञ पुरुष भगवान के भण्डारे में पहुँचकर यथोचित सहयोग करते हुये प्रसाद ग्रहण कर जीवन को धन्य बनाएं।
Tags
Gonda