गोण्डा - शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा ने पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में समस्त थानों को अभिलेखों के सुरक्षित व सही ढंग से रखरखाव हेतु आलमारी, रैक, पेपर, टोनर व अन्य जरूरी सामानों का वितरण किया गया साथ ही यू0पी0-112 के पी0आर0बी0 3425 के पुलिस कर्मियों द्वारा सूचना मिलने के कुछ ही समय में घटनास्थल पर पहुॅचकर फांसी लगाते हुए लड़के की जान बचाने वाले आरक्षी अनुज कुमार व हो0गा0 चालक दीनदयाल पाण्डेय को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया तथा उत्साहवर्द्धन हेतु उन्हे 2000 के नगद पुरस्कार से भी पुरस्कृत किया गया।
Tags
Gonda