एसपी ने किया औचक निरीक्षण

गोण्डा - शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने पुलिस कार्यालय के अपराध शाखा, आयोग सेल, महिला सहायता प्रकोष्ठ, सम्मन सेल, अँगुष्ठ छाप का औचक निरीक्षण कर अभिलेखों के बेहतर रखरखाव, फर्नीचर व भवनों की मरम्मत एवं साफ-सफाई हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही पुलिस अधीक्षक ने महिला सहायता प्रकोष्ठ में महिला संबंधी अपराधों में पीड़िताओं को मिलने वाली वित्तीय सहायता को जल्द से जल्द उपलब्ध कराने तथा मिलने वाली वित्तीय सहायता धनराशि की सूची फ्लेक्स बोर्ड पर चस्पा करने के निर्देश दिए, डीसीआरबी शाखा प्रभारी को अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही कराने, विशेष किशोर पुलिस इकाई शाखा प्रभारी को लैंगिक अपराधों से पीड़ित बालको के प्रकरणों की लगातार मॉनिटरिंग करने एवं प्राथमिकता पर मामलों के निस्तारण कराने, AHTU शाखा प्रभारी को बाल श्रम के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही पुलिस अधीक्षक ने उमरी बेगमगंज के डाक रनर-वीसी रमेश चन्द्र मिश्रा उर्फ गाना, दफ्तरी-उमाशंकर तिवारी व अनुचर-चंदन गुप्ता को ₹1000 – 1000 का नगद पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन किया। पुलिस अधीक्षक ने कोविड-19 से बचाव हेतु अनिवार्य रूप से मास्क धारण कर सतर्कतापूर्वक ड्यूटी करने हेतु निर्देश दिये। इस मौके पर पुलिस कार्यालय के समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form