राशन वितरण में अनियमितता का आरोप,एसडीएम ने सौंपी जांच

करनैलगंज/ गोण्डा - स्थानीय तहसील क्षेत्र के ग्राम पाण्डेय चौरा में कोटेदार द्वारा राशन वितरण में की जा रही घोर अनियमितता, धांधली एवं कालाबाजारी को लेकर ग्राम प्रधान एवं बीडीसी के साथ काफी संख्या में ग्रामीणों ने सोमवार को एसडीएम को सामूहिक रूप से शिकायती पत्र देकर कोटेदार की जांच, कार्रवाई करने एवं लाईसेंस निरस्त करने की मांग की है। जिसमें उपजिलाधिकारी ने नायब तहसीलदार को जांच कर कोटेदार की अनियमितता है तो एक सप्ताह में रिपोर्ट देने और तत्पश्चात कार्रवाई करने को कहा है।                                                             मामला तहसील एवं ब्लॉक क्षेत्र कर्नलगंज के ग्राम पाण्डेय चौरा का है, जहां ग्राम सभा के संबंधित कोटेदार द्वारा राशन वितरण में जमकर धांधली,कालाबाजारी करने आदि विभिन्न अनियमितताओं से काफी त्रस्त होकर आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार को तहसील पहुंचकर उपजिलाधिकारी हीरालाल को शिकायती पत्र दिया गया। शिकायत में राजेश सिंह ग्राम प्रधान, बीडीसी चांदनी सिंह के साथ जगदम्बा सिंह, राजबहादुर सिंह, दिनेश मौर्य, वासुदेव सिंह, सिद्धार्थ सिंह, अशोक कुमार, प्रताप सिंह, संतोष मौर्य, अमर बहादुर सिंह, दिवाकर, सोमई, गुलाब सिंह, चिंता हरण सिंह, बलराम सिंह, रामदेव मौर्य, संगमलाल, शिवा, गीता, रामगोपाल, सरोज, लल्ली देवी, उर्मिला, बाबूराम, सुशीला, मनीराम, बाबूराम सहित अनेकों ग्रामीणों द्वारा कोटेदार पर आरोप लगाते हुए कहा गया है कि प्रार्थीगण ग्राम पंचायत पाण्डेय चौरा के निवासी हैं। प्रार्थीगण के ग्राम की उचित दर विक्रेता उषा सिंह पत्नी लल्लन सिंह के द्वारा राशन वितरण में घोर अनियमितता की जाती है। इनके द्वारा गांव के आधे लोगों को राशन दिया जाता है और आधे लोगों को राशन नहीं दिया जाता है। वहीं जिन लोगों को राशन देते हैं उनको भी पांच किलो प्रति यूनिट की बजाय चार किलो दिया जाता है। इसी के साथ कोटेदार ने रिफांइड नमक पूरा ब्लैक कर लिया है तथा किसी व्यक्ति को रिफांइड,चना व नमक का वितरण नहीं किया है। कोटेदार की राशन वितरण में घोर अनियमितता एवं कालाबाजारी से त्रस्त होकर काफी संख्या में ग्रामीणों ने सोमवार को एसडीएम को शिकायती पत्र देकर कोटेदार की जांच कराकर कार्रवाई करने और कोटेदार पाण्डेय चौरा का लाईसेंस निरस्त करने की मांग की। जिसमें उपजिलाधिकारी ने नायब तहसीलदार को जांच कर कोटेदार की अनियमितता है तो एक सप्ताह में रिपोर्ट देने और तत्पश्चात कार्रवाई करने को कहा है।

1 Comments

  1. The Best Casinos in USA - APRCasino
    It aprcasino is titanium metal trim one of the most well-known casino casinos, poormansguidetocasinogambling and it is owned and https://vannienailor4166blog.blogspot.com/ operated by the Rincon Band of Luiseno Indians. There are over https://deccasino.com/review/merit-casino/ 100 different

    ReplyDelete
Previous Post Next Post

Contact Form