करनैलगंज/गोंडा- सोमवार को भारतीय किसान यूनियन भानु ने किसानों की समस्या को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर त्वरित कार्यवाही की मांग की। दिये गये ज्ञापन में गोण्डा रोड पर हाईवे के दाहिने तरफ आर्यन मेमोरियल स्कूल से विद्युत पावर हाउस करनैलगंज तक व हाईवे के बाएं तरफ नाले को चिन्हित करके खुदाई करके चौड़ा करने की मांग की गई है। कुम्हरगढ़ी, दीनारी, करूवा तथा कुम्हरौरा गांव के किसानों की हजारों एकड़ फसल बर्बाद होने का जिक्र करते हुए समस्या के त्वरित निस्तारण की मांग की गई है। उक्त ज्ञापन सगठन के जिलाध्यक्ष प्रतापबली सिंह की अगुवाई में दिया गया जिसमें सगठन के जिला उपाध्यक्ष जय प्रकाश मिश्रा उर्फ खन्नू मिश्रा, राजकुमार गोस्वामी प्रधान करूवा,राम अभिलाष बाबा,मुन्नू सिंह, गोकरन सिंह सहित अन्य तमाम लोग मौजूद रहे।
Tags
Gonda