गोण्डा - विधानसभा तरबगंज से एक प्रत्याशी द्वारा मतदाताओं को लुभाने के लिए पैसे बांटने के वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए फ्लाइंग स्क्वायड टीम द्वारा डीएम के आदेश पर थाना तरबगंज में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 उज्ज्वल कुमार ने बताया कि विधानसभा तरबगंज में एक प्रत्याशी द्वारा रूपए बांटने का वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुआ जिसकी जांच कराने पर शिकायत सत्य पाई गई। एफएसटी टीम द्वारा संबन्धित प्रत्याशी के विरूद्ध कोतवाली तरबगंज में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है।
चुनाव प्रचार थमने के बाद जिलाधिकारी ने सभी प्रकार की सर्विलांस टीमों को बेहद सक्रियता के साथ सूचनाओं पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भी तत्काल एक्शन लेने के भी निर्देश दिए हैं। फिलहाल प्रत्याशी का नाम प्रशासन द्वारा दी गई सूचना में स्पष्ट नहीं किया गया है लेकिन सूत्रों की माने तो यह मुकदमा तरबगंज विधानसभा क्षेत्र के समाजवादी पार्टी प्रत्याशी राम भजन चौबे के विरुद्ध दर्ज कराया गया है।
Tags
Gonda