करनैलगंज/गोण्डा - समाजवादी पार्टी युवजन सभा की राज्य कार्यकारणी में नामित प्रदेश सचिव अभिषेक गोश्वामी के जनपद में प्रथम आगमन पर भव्य स्वागत किया गया। इस मौके में स्वागत करने वालों में बरखण्डी नाथ मंदिर के महन्त सुनील पूरी जी,ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष लक्ष्मी शंकर तिवारी ,डॉ दिनेश गोश्वामी,वशिष्ठ कुमार मिश्रा,जबदम्बा प्रसाद गोश्वामी,एडवोकेट अमरेश चौबे,विद्या प्रसाद मिश्र,सहित काफी संख्या में लोग शामिल रहे।
Tags
Gonda