फेल हुई वोटरों को लुभाने की चाल, प्रशासन की छापेमारी से हुआ हाल बेहाल

गोण्डा - विधानसभा निर्वाचन को सकुशल एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने को लेकर डीएम के आदेश आबकारी टीम द्वारा रविवार को बड़ी कार्यवाही की गई। आबकारी निरीक्षक तरबगंज आबकारी निरीक्षक मनकापुर आबकारी निरीक्षक करनैलगंज व आबकारी टीम जनपद अयोध्या की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम जैतपुर माझा, माझा राठ, थाना नवाबगंज गोण्डा व जमथरा जनपद अयोध्या में दबिश देकर कुल 450 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई, व अवैध कच्ची शराब के साथ एक मोटरसाइकिल वाहन बरामद कर आबकारी अधिनियम के तहत 06 लोगों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया। इस दौरान अवैध कच्ची शराब की 06 भट्ठियों के साथ लगभग 50 कुंतल लहन नष्ट किया गया।
जिलाधिकारी डाॅ0 उज्ज्वल कुमार ने बताया कि गोपनीय सूचना मिली थी घाघरा नदी पर बने टापुओं पर नदी क्षेत्र में अवैध शराब को कारोबार किया जा रहा है। जिसका संज्ञान लेते हुए आबकारी टीम को छापेमारी करने के आदेश दिए गए। आबकारी टीम द्वारा स्टीमर से टापुओं पर छापेमारी की गई जिसमें 50 कुन्तल लहन नष्ट की गई और 450 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई। जिलाधिकारी ने बताया कि पुलिस व आबकारी टीम के साथ-साथ निष्पक्ष निर्वाचन को लेकर लगाई गई एसएसटी व एफएसटी टीमों को भी संघन चेकिंग के निर्देश दिए गए हैं। 
वहीं जिले में मतदाताओं को लुभाने के लिए शराब का प्रयोग किए जाने की संभावना के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने जिला आबकारी अधिकारी को आदेश दिए हैं कि जनपद में जितनी भी लाइसेंसी शराब की दुकानों पर शराब की बिक्री की जा रही है, का प्रतिदिन का ब्यौरा उन्हें उपलब्ध कराया जाय तथा ज्यादा बिक्री वाली दुकानों पर नजर रखी जाए और आवश्यकतानुसार कार्यवाही की जाय।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form