करनैलगंज/गोण्डा - कोतवाली कर्नलगंज क्षेत्र अंतर्गत गोंडा- लखनऊ हाईवे पर बाइक और पिकप में जबरदस्त भिड़ंत हो गई जिसमें 2 लोग घायल हो गए। घायलों को सीएचसी ले जाया गया जहां से एक को नाजुक हालत में जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार कर्नलगंज क्षेत्र अंतर्गत गोंडा -लखनऊ राजमार्ग पर गोनवा गाँव के पास एक बाइक अनियंत्रित होकर पिकप से टकरा गई जिससे दुर्घटना में बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें सीएचसी भेजवाया गया जहाँ डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीररूप से घायल सियाराम सरोज 60 को इलाज हेतु गोण्डा रेफर कर दिया गया। तथा श्रीनाथ सरोज का सीएचसी पर इलाज किया जा रहा है। दोनों लोग परसपुर थानाक्षेत्र के पुरैना गांव के रहने वाले बताये जा रहे हैं।
Tags
Gonda