एकता को मिली गोद

गोण्डा -  जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी ने बताया है कि बहराइच जिले में लावारिस हालात में मिली बालिका को गोद मिला है। गुरूवार को जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी ने महाराष्ट्र के मुम्बई शहर के एक दम्पत्ति को बालिका एकता को गोद दिया। श्री सोनी ने कहा कि मण्डल के सभी जनपदों में लावारिस हालत में मिलने वाले बच्चों को विशेषज्ञ दत्तक ग्रहण अभिकरण व बालगृह शिशु में आवासित किया जाता है। मण्डल के जनपद बहराइच में अक्टूबर 2021 में बालिका एकता लावारिस हालत में मिली थी, जिसे बाल कल्याण समिति बहराइच के आदेशानुसार संस्था में आवासित कराया गया था। बालिका के परिजनों के खोजबीन के बाद कोई विधिक दावेदार या परिजन न मिलने पर बाल कल्याण समिति के आदेश पर बालिका को गोद दिये जाने हेतु लीगली फ्री किया गया था, जिस पर कारा के गाइडलाइन के अनुसार एकता का आनलाइन मैपिंग के बाद उक्त दम्पत्ति को गोद देने की प्रक्रिया की गयी।
            संस्था के चीफ कोआर्डिनेटर उपेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि एकता को गोद हेतु नियमानुसार समस्त औपचारिकताएं पूर्ण की जा चुकी है। इस दौरान अखलाक अहमद, कुबेरराम, चन्द्रमोहन वर्मा, दीपक दूबे, मनोज उपाध्याय, शिवगोविन्द वर्मा, आशीष मिश्रा, पंकज कुमार राव, राजकुमार आर्य, संजय कुमार, प्रदीप जायसवाल, सपना श्रीवास्तव, दीक्षा श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form