कर्नलगंज/कटरा बाजार गोण्डा। विधानसभा चुनाव 2022 के प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशी डोर टू डोर कम्पैन कर मतदाताओं के सामने हाथ जोड़कर आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं। वहीं मतदाता भी प्रत्याशियों को वोट देने का आश्वासन देकर उन्हें आशीर्वाद दे रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार बिनोद कुमार शुक्ला ने डोर टू डोर कम्पैन कर जीत का आशीर्वाद मांगा। ग्राम पंचायत कौड़हा जगदीश पुर व ग्राम पंचायत पहाड़ापुर में सैकड़ों कार्यकर्ताओं संग डोर टू डोर संपर्क कर बिनोद कुमार शुक्ला ने एक बार सेवा करने का आशीर्वाद मांगा। उसके बाद बिनोद कुमार शुक्ला का काफिला पहाड़ापुर से चलकर कटरा बाजार पहुंचा जहां मौजूद सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ताओं ने बिनोद कुमार शुक्ला के जयकारे लगाते हुए उनका भव्य स्वागत किया। श्री शुक्ल ने हाथ जोड़कर मतदाताओं से कहा कि आपका बेटा आपके हक के लिए चुनाव लड़ रहा है। पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि क्षेत्र की जनता अपने बेटे अपने भाई बिनोद शुक्ला के साथ मजबूती से खड़ी है।
Tags
Gonda