सपा प्रत्याशी बैजनाथ दूबे व मसूद आलम ने हज़ारों समर्थकों के साथ किया रोड शो


कर्नलगंज, गोण्डा। तहसील क्षेत्र के विधानसभा क्षेत्र 297 कटराबाजार में अपनी अपनी जीत सुनिश्चित करने हेतु प्रत्याशी पूरे दम खम के साथ जनता को रिझाने में जुट गए हैं। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी बैजनाथ दूबे व मसूद आलम खान ने रोड शो कर क्षेत्र के मतदाताओं से सपा को वोट देने की अपील की। शुक्रवार को बैजनाथ दूबे व मसूद आलम खान ने सयुंक्त रूप से हज़ारों समर्थकों के साथ रोड शो किया। बालपुर से काफिला शुरू हुआ और चौरी चौराहे से होते हुए काफिला करनैलगंज होकर पहाड़ापुर की तरफ रवाना हुआ। रोड शो के दौरान जगह जगह पर मौजूद जनता ने बैजनाथ दूबे व मसूद आलम खान का भव्य स्वागत किया। जैसे ही काफिला कस्बा कटरा बाजार पहुंचा वहां मौजूद सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जोरदार तरीके से जय समाजवाद का नारा लगाया। जहां बैजनाथ दूबे व मसूद आलम खान ने हाथ जोड़कर सबका अभिवादन किया। बैजनाथ दूबे ने कहा कि सर्वसमाज ने ठान लिया है कि कटरा बाजार से समाजवादी पार्टी को भारी मतों से जिताया जाएगा। उसके पश्चात जय समाजवाद के जयकारों के साथ काफिला रामपुर की तरफ रवाना हुआ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form