करनैलगंज/गोण्डा - स्थानीय तहसील क्षेत्र के परसपुर निवासी राम सिंह 55 वर्ष का सोमवार को आसामयिक निधन हो गया। उनके निधन की सूचना पर पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी तथा उनके अंतिम दर्शन हेतु उनके परसपुर स्थित आवास पर लोगों का आना जाना शुरू हो गया। बताया गया कि राम सिंह का स्वास्थ्य लम्बे समय से खराब चल रहा था । सोमवार को अचानक उनकी तवियत बिगड़ने पर परिजनों द्वारा उन्हें आनन फानन में करनैलगंज सीएचसी लाया गया जहाँ डॉक्टरों द्वारा उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया। गम्भीर हालत में परिजन उन्हें सहारा हॉस्पिटल लेकर पहुँचे लेकिन डॉक्टरों की टीम ने सारी बोल दिया। बता दें कि राम सिंह क्षेत्र के नामवर लोगो मे से एक थे,जिले के बड़ेेे व्यवसायियों में शामिल रहे राम सिंह 5 पेट्रोल पंपोंं के के मालिक थे। वह 2007 में बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ करनैलगंज विधानसभा से चुनाव लड़ चुके हैं तथा उनके पिताजी परसपुर से दो बार ब्लाक प्रमुख रहे हैं जिसका प्रतिनिधित्व वह स्वयं करते थे। इतना ही नहीं परसपुर से वह दो बार प्रधान भी रहे हैं। उनके निधन की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। परसपुर स्थित उनके आवास पर अन्तिम दर्शन के लिये लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
Tags
Gonda