गोण्डा - तरबगंज विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार त्वरिता सिंह ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुँचकर नामांकन किया और वहीं से सीधे वह तरबगंज क्षेत्र के मुकुंदपुर स्थित शक्तिपीठ माँ वाराही धाम पहुँची और उनके दरबार मे मत्था टेककर आशीर्वाद माँगा। माँ वाराही के दर्शन पूजन के बाद जनसम्पर्क के लिये वह सीधे क्षेत्र में निकल गयी। बता दें कि त्वरिता सिंह कांग्रेस नेता निशान्त सिंह विशेन की पत्नी व तरबगंज क्षेत्र की जनता का विधानसभा में चार बार प्रतिनिधित्व करने वाले स्व. शीतला प्रसाद सिंह उर्फ शितलू बाबा के परिवार की बहू हैं। मंगलवार को जनसम्पर्क के दौरान उन्होंने क्षेत्र की जनता का स्नेह,सहयोग व आशीर्वाद मांगा।
Tags
Gonda