साम्प्रदायिक शक्तियों के विरोध में किसान यूनियन भानु का भाजपा को मिला समर्थन

करनैलगंज/गोण्डा - विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी राजनीतिक दलों के प्रत्याशी क्षेत्र में तेजी से जनसंपर्क अभियान चलाते हुए मतदाताओं को लुभाने के प्रयास में जुटे हुए हैं, वहीं प्रत्याशियों के द्वारा विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों से बातचीत कर उनका समर्थन भी मांगा जा रहा है, जिससे उनके खेमे की ताकत बढ़े और उन्हें जीत हासिल हो सके। भाजपा हो या सपा, बसपा हो या कांग्रेस सभी दलों के प्रत्याशी अपनी जीत को लेकर चुनावी मैदान में पूरी ताकत झोंकते नजर आ रहे हैं। हाल ही में करनैलगंज क्षेत्र में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी योगेश प्रताप सिंह को भाजपा के कई दिग्गज नेताओं का समर्थन मिलने से लगातार उनके खेमे की ताकत बढ़ रही थी, जिसने क्षेत्र के चुनावी दंगल को दिलचस्प बनाना शुरू कर दिया। जिसके बाद भाजपा को भी कई संगठनों व नेताओं का समर्थन मिला। लेकिन उसके बावजूद दोनों दलों में कड़ी टक्कर दिख रही है तो । इसी क्रम में भाजपा के खेमे में एक और ताकत बढ़ती नजर आई, जब भारतीय किसान यूनियन (भानू) के जिला अध्यक्ष प्रताप बली सिंह ने भारतीय जनता पार्टी को समर्थन देने का ऐलान किया। इस घोषणा के बाद भाजपा के प्रत्याशी अजय कुमार सिंह की ताकत में इजाफा माना जा है।
भारतीय किसान यूनियन भानू के जिला अध्यक्ष प्रताप बली सिंह ने कहा कि मौजूदा दौर के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रवादी सरकार को सत्ता से हटाने के लिए राष्ट्र विरोधी व सांप्रदायिक शक्तियों का गठबंधन सामने आया है जो बहुसंख्यक समाज को खुलेआम चुनौती दे रहा है। ऐसी परिस्थिति में राष्ट्रवादी किसान संगठन भारतीय किसान यूनियन (भानू) के जिलाध्यक्ष होने के नाते हमारा यह दायित्व बनता है कि हम राष्ट्र विरोधी व सांप्रदायिक शक्तियों को पराजित करने में भारतीय जनता पार्टी का सहयोग करें। राष्ट्रहित को ध्यान में रखकर पुनः उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रवादी सरकार बनाने के लिए पूरे मनोयोग से सहयोग करने का जिला अध्यक्ष प्रताप बली सिंह ने निर्णय लिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form